Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

महाराष्ट्र-हरियाणा में भाजपा ने की वोट की चोरी : राहुल गाधी

पटना (हि.स.)। बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन सोमवार देर शाम गया जी पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र-हरियाणा में भाजपा ने वोट चोरी की। मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी दूसरे दिन औरंगाबाद से गया जी पहुंचे। खालिस पार्क चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘2024 के लोकसभा चुनाव और उसके 4 महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने जादुई तरीके से 01 करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए। राहुल गांधी ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ, वोट उतने ही रहे। लेकिन जहां नए मतदाता जुड़े, वहां भाजपा को जीत मिली। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों जगह चुनाव में वोट चुराए गए।’

इससे पहले गयाजी के डबूर में काफिला लंच के लिए रुका था। खाने की थाली में रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज और पनीर की सब्जी जैसे कई व्यंजन थे, लेकिन राहुल गांधी ने बैंगन की भुजिया और लिट्टी खाई। मिनरल वाटर की जगह घड़े का पानी पिया। गयाजी से मंगवाई गई स्पेशल आइसक्रीम भी उनके लंच का हिस्सा रही।

इससे पहले, सोमवार सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद के देव पहुंचे। जहां सूर्य मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा की। दंडवत द्वार से राहुल गांधी मंदिर के अंदर गए। गर्भ गृह में पहुंचे, हाथों में फूल लेकर संकल्प किया फिर पूजा की। भगवान के आगे माथा टेका। वहीं, ओरंगाबाद से देव के लिए निकला राहुल गांधी का काफिला न तो अंबा चौक पर रुका और न उन्होंने किसानों से मुलाकात की। इसे लेकर कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के अंबा में राहुल गांधी के समर्थकों में नाराजगी भी दिखी। बभंडीह रेस्ट हाउस से 2 किलोमीटर की दूरी पर सतबहिनी मंदिर के पास से भी कांग्रेस का काफिला सीधे निकल गया। जबकि पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुसार मंदिर पर रुकने की बात बताई जा रही थी। कार्यकर्ता माला लेकर इंतजार ही करते रह गए।

Popular Coverage