Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

पटना १६ (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिलान्तर्गत बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माणाधीन २ लेन आरओबी का निर्माण कार्य डेढ़ महीने में पूर्ण हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनाये जाने वाले प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएच- ३० एवं एसएच- १०६ को जोड़ने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों एवं प्राध्यापकों के साथ-साथ आमलोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का ४ लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पटना जिला में स्थापित एवं संचालित बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर के ५ एकड़ भूमि पर अतिरिक्त प्रशासनिक सह अकादमिक ब्लॉक, बालिका छात्रावास, ऑडिटोरियम का निर्माण, परिसर विकास, फुटबॉल मैदान का विकास, फर्निचर तथा चाहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन ऑडिटोरियम एवं इनडोर गेम्स, कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य का जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की स्थापना १८ मार्च २०१८ को हुयी थी। पटना एवं नालंदा जिला के सभी कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों को छोड़कर) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का २५ घटक महाविद्यालयों, २ सरकारी महाविद्यालयों, ३ अल्पसंख्यक महाविद्यालयों तथा कई संबद्ध महाविद्यालयों पर नियंत्रण है। १० जनवरी २०२५ को २१९.२ करोड़ रूपये की लागत से

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन ऑडिटोरियम एवं इनडोर गेम्स, कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Popular Coverage