Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

‘मेरी उम्र कच्ची जुबान पक्की’, तेजस्वी यादव ने कहा – 20 दिन में दिलाऊंगा सरकारी नौकरी

सारण (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव सारण जिले में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। मैं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, इस बात की गवाह बिहार की जनता है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने 17 महीने में युवाओं को नौकरी देना का काम किया है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो चरण में वोटिंग होगी। 14 तारीख को परिणाम आएगा। महागठबंधन की सरकार बनते ही 20 दिनों में एक कानून बनाया जाएगा कि बिना सरकारी नौकरी वाले परिवारों को मैं नौकरी दिलाने का काम करूंगा।

चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने युवाओं से पूछा कि क्या आप सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयार हैं। कौन तैयार है? अपने हाथ उठाकर मुझे दिखाओ। तेजस्वी को सुनने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे थे।

तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर हम रोजगार की बात कर रहे हैं, तो वह कहते हैं कि कहां से सरकारी नौकरी लाकर दूंगा। मैं बताना चाहता हूं कि जैसे 17 महीने में 5 लाख सरकारी नौकरियां दी गई, वैसे ही हर परिवार जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे ही हमने माताओं और बहनों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और माई बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की, वर्तमान सरकार ने बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया। 20 वर्षों में कभी पेंशन नहीं बढ़ाई थी, हमारी घोषणा के बाद यह भी हो गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं जो कहता हूं, करता हूं और लोग मेरे वादों पर भरोसा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गए 10 हजार रुपए की सहायता राशि को तेजस्वी यादव ने रिश्वत बताते हुए कहा कि अभी दे रहे हैं, कल छीन भी लेंगे।

Popular Coverage