मिरिक (निज संवाददाता)। दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने आज एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुप्पुर से हैं और कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल तथा पुडुचेरी के उपराज्यपाल जैसे उच्च पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। राजू बिष्ट ने कहा कि राधाकृष्णन एक ईमानदार और जनसेवा में समर्पित नेता हैं और उपराष्ट्रपति पद के लिए उनका नामांकन राष्ट्र के लिए सौभाग्य की बात है।