सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। वार्ड नंबर 8 एवं 9 के कुछेक कार्यों का आज मेयर गौतम देव ने शिलान्यास किया। एनबीडीडी विभाग के आर्थिक सहयोग से यह काम किया जायेगा। आज शुभारंभ समारोह में मेयर के अलावा वार्ड पार्षद एवं मेयर परिषद के सदस्यगण मौजूद थे। 8 नंबर वार्ड के महावीर स्थान में फीश मार्केट तैयार किया जायेगा। दूसरी ओर 9 नंबर वार्ड में सडक़ मरम्मत का काम किया जायेगा।
मेयर गौतम देव ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिलीगुड़ी शहर का सामग्रिक विकास करना है। उत्तर बंग विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किया है। मानुषेर काछे चलो कार्यक्रम में 8 नंबर वार्ड के लोगों ने मांग की थी कि महावीर स्थान में उक्त मार्केट बनाया जाये। उन्होंने तब यह आश्वासन दिया था कि वे इसे सुन्दर ढ़ंग से बनवा देंगे। उसी के मुताबिक एक करोड़ 63 लाख 89 हजार 769 रुपये इस कार्य के लिए मंजूर किया गया है। इस वार्ड में कई जर्जर मकान भी हैं। उन लोगों को नोटिस दिया गया है। बहुत जल्द कदम उठाया जायेगा। इसके अलावा 4 एवं 5 नंबर वार्ड में कई बड़े काम किये जायेंगे।दिसंबर-जनवरी महीने के अंदर निकासी व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरह से उन्नत किया जायेगा। इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है। एसजेडीए से कुछ काम करवाये जायेंगे। शहर के विकास में एसजेडीए, नगर निगम और एनबीडीडी एक साथ काम करेंगे।
दूसरी ओर 9 नंबर वार्ड के कुछ रास्तों के काम का शुभारंभ किया गया। 44 लाख 84 हजार 542 रुपये का काम किया जायेगा। हम चाहते हैं कि ये कार्य बहुत जल्द संपन्न हो।
समारोह में वार्ड नंबर 9 के पार्षद तथा विरोधी दल के नेता अमित जैन, एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दूगड़, तृणमूल जिला कांग्रेस के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल, वार्ड पार्षद संजय शर्मा एवं अन्यान्य मौजूद थे।