मुंबई । रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती नीता अंबानी ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) के 75वें स्थापना दिवस की शोभा बढ़ाई, जो NAB इंडिया के साथ रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि की सार्थक साझेदारी के 22 साल पूरे होने का प्रतीक है। यह एक साझा सफर है जो आज तक 22,000 से ज़्यादा लोगों को देखने की शक्ति देकर उनकी ज़िंदगी बदल रहा है; और उन्हें उम्मीद, सम्मान और आज़ादी से भरी ज़िंदगी जीने के लिए सशक्त बना रहा है।



