सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी में एक व्यवसायी ने मानसिक दबाव में बंद कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। वही एक युवा व्यवसायी के इस तरह के कदम उठाने को लेकर व्यवसायिक महल में भी चर्चा है। पुलिस इस रहस्यमयी आत्महत्या मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या करने वाले व्यवसायी का नाम प्रतीक अग्रवाल बताया गया है। प्रतीक अग्रवाल का सिलीगुड़ी सेवक रोड पर एक बड़ा कारोबारी प्रतिष्ठान है। घटना मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के दशरथपल्ली इलाके के एक अपार्टमेंट में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक अपने परिवार के साथ लंबे समय से उसी अपार्टमेंट में रह रहा था। परिवार काफी संपन्न था। कम उम्र में ही उसने बड़ा व्यवसाय खड़ा कर लिया था। कारोबार भी अच्छा चल रहा था। इसके बावजूद उसने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस भी इस मामले को लेकर उलझन में है।
भक्ति नगर थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में गोली चलने की तेज आवाज सुनकर सबसे पहले अपार्टमेंट के लोग भयभीत हो गए। इसके बाद पड़ताल करने पर पता चला कि प्रतीक ने अपने ही घर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिस पिस्तौल से व्यवसायी ने खुदकुशी की, वह लाइसेंसी है या नहीं, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस पिस्तौल का बैलिस्टिक जांच करवाएगी।
पुलिस इस मामले में फॉरेसिंक टीम की भी मदद ले सकती है। वही इस घटना की खबर मिलते ही वार्ड पार्षद सुखदेव महतो अपार्टमेंट में पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार और लोगों से घटना के संबध में जानकारी ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।