Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

सीमा सुरक्षा को लेकर सांसद ने की बीएसएफ अधिकारियों संग बैठक

मिरिक। दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने आज कदमतला स्थित उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आईजी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सिलीगुड़ी में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थानीय मुद्दों को लेकर गहन चर्चा की। सांसद बिष्ट ने चिकन नेक जैसे सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में बीएसएफ द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

उन्होंने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बल अवैध प्रव्रजन, मवेशी, हथियार एवं मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और जालसाजी जैसे सीमा पार अपराधों को रोकने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा की लंबाई 2200 किलोमीटर से अधिक है, जिस पर बीएसएफ के जवान दिन-रात मुस्तैदी से तैनात हैं। सांसद बिष्ट ने दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स क्षेत्र की जनता की ओर से राष्ट्र के प्रति बीएसएफ की समर्पित एवं अथक सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Popular Coverage