Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

स्वतंत्रता दिवस पर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में रहें सतर्क : एसपी

किशनगंज (नि.सं)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। सभी चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग की जानी है। सोमवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार सभी थानाध्यक्षों व सर्किल निरीक्षकों के साथ केस की समीक्षा के दौरान यह निर्देश थानाध्यक्षों को दिए।
लगातार तीन घंटे तक चली बैठक में एसपी ने कहा कि सामने स्वतंत्रता दिवस है। स्वतंत्रता दिवस में थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ानी है। आवासीय होटलों की चेकिंग की जानी है। साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थलों में निगरानी रखी जानी है। एसपी ने केस की समीक्षा में अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित किया गया। इस दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की। एसपी ने एक-एक थानाध्यक्ष से थानों की व्यवस्था के साथ साथ दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। एसपी ने बारी-बारी से थानाध्यक्षों से कांडों की अद्यतन स्थिति को लेकर चर्चा की।
जिन थानों के कांड लंबित थे उनसे कांड लंबित होने की वजह पूछी गई। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानाध्यक्ष केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे। अगर कोई फरियादी प्राथमिकी दर्ज करना चाहता है तो अवश्य ही दर्ज करेंगे।
एसपी ने थानाध्यक्षों को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट,इस्तहार व कुर्की के तेजी लाने का निर्देश दिया। न्यायालय संबंधी मामलों को भी गंभीरता से लिए जाने का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गर्वनडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद आदि मौजूद थे।

Popular Coverage