Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

स्वाधीनता दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस 79वां स्वाधीनता दिवस को लेकर विशेष तैयारी की है। इस बार स्वाधीनता दिवस को लेकर मेट्रोपॉलिटन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने की जिमेदारी है। 15 अगस्त को लेकर पुलिस खास तैयारी करने में लगी है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजरदारी रख रही है। मेट्रोपॉलिटन वाले शहर सिलीगुड़ी में पुलिस कर्मी ने रात के समय नाका चेकिंग, बॉर्डर इलाकों पर खास नजरदारी और होटलों में चेकिंग को बढ़ा दिया गया है।

खुफिया विभाग डीडी, एसओजी स्वाधीनता दिवस को लेकर पहले से अलर्ट पर है। इसके अलावा स्वाधीनता दिवस के दिन शहर की सुरक्षा के लिए करीब डेढ़ हजार पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है। 15 अगस्त को लेकर शहर में कही पर कोई हंगामा या अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए मेट्रोपॉलिटन की ञ्चिवक रिस्पॉंस टीम, विजिलेंस के अलावा खुफिया विभाग भी पूरी तरह से तैयार है।

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि स्वाधीनता दिवस को लेकर पूरी तैयारी है। पुलिस कर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं भी दी है।

Popular Coverage