बागडोगरा (निज संवाददाता)। इस वर्ष ही महकमा परिषद के वित्तीय सहयोग से पेलकूजोत में राय साहब पंचानन बर्मा की पूर्णाकृति प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। सोमवार को हमारा मुहल्ला, हमारा समाधान कैंप में महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने इस बात की घोषणा की। आज माटीगाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत के पेलकूजोत में तीनों संसदीय क्षेत्रों को लेकर यह कैंप आयोजित किया गया। कुल 10 लाख रुपये के कार्य खर्च की स्वीकृति दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचानन बर्मन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभापति अरुण घोष ने किया। इस मौके पर महकमा शासक अबोध सिंगल, माटीगाड़ा के बीडीओ विश्वजीत दास, माटीगाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान कृष्ण सरकार, तृणमूल कोर कमिटी की सदस्य पापिया घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस दिन के कैंप में माटीगाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत कई माध्यमिक स्तर के मेधावी छात्रों को सक्वमानित किया गया। किसानों को भी सक्वमान दिया गया।
इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के फर्श पर बैठकर स्थानीय निवासियों से क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत की गई। बाद में सभाधिपति ने बताया कि कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। भविष्य में आम जनता की मांग को मानते हुए महकमा परिषद यहां राय साहब पंचानन बर्मा की पूर्णाकृति प्रतिमा स्थापित करेगी।