कर्सियांग (निज संवाददाता)। भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) युवा शक्ति की घुम-जोरबंग्लो शाखा ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अनित थापा ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, मैं विचारों के संघर्ष में समर्पित हमारे मेहनती युवा साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज के युग की आवश्यकता है युवा सोच, युवा जोश और युवा नेतृत्व। हमें भविष्य को दृष्टि में रखते हुए आगे बढऩा चाहिए।
श्री थापा ने आगे कहा कि हर कोई मुझे अग्रिम पंक्ति में देखता है, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे उत्साह और बदलाव की चाहत से भरे युवा दिखाई देते हैं। मुझे विश्वास है कि अब पहाड़ भ्रमित नहीं रहेगा, बल्कि समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। हमारे युवा साथी इसके टॉर्च बीयर बनकर सामने आ रहे हैं। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष दावा भूटिया, उपाध्यक्ष दिवस थापा, सचिव साजन तामंग, संयुक्त सचिव उसांग तामंग, प्रमोद गुरुंग, समीर लिम्बू, मीडिया प्रभारी तेन्जी भूटिया, कर्मा भूटिया, कोषाध्यक्ष नॉर्डेन यल्मो, संगठन सचिव अनुपम थापा, गुलाम मुस्तफा अली, रोशन तामंग शामिल हैं। कार्यकारिणी के गठन से क्षेत्र में नई ऊर्जा और नेतृत्व की उम्मीद जताई जा रही है।
हमें भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण के साथ आगे बढऩा चाहिए : अनित
