जयगांव (नि.सं)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज भारत-भूटान सीमा पर सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 53वीं वाहिनी द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एसएसबी 53वीं वाहिनी के जयगांव इंचार्ज विपिन शर्मा ने किया। रैली में एसएसबी के जवानों के साथ-साथ जयगांव पुलिस विभाग के अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रैली का शुभारंभ भूटान-भारत सीमा गेट से किया गया। इसके बाद रैली एन एस रोड, सुपर मार्केट चौक होते हुए झरना बस्ती के पास स्थित हासीमारा झोरा ब्रिज तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में जवानों और अधिकारियों ने ‘हर घर तिरंगा’ और देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर एसएसबी अधिकारी सूत्र ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस पहल से न केवल देशभक्ति की भावना मजबूत होगी, बल्कि यह आने वाली पीढिय़ों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
रैली के दौरान स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक जवानों का स्वागत किया और कई स्थानों पर जय हिन्द, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए गए, जहां बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एसएसबी अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने घरों, दुकानों और संस्थानों में तिरंगा फहराकर देश की आजादी और शहीदों के बलिदान का सक्वमान करें। यह रैली देशभक्ति और एकता का अद्वितीय संदेश देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भारत-भूटान सीमा पर एसएसबी की रैली
