Sunday, November 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई ,पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है : तेजस्वी

मोकामा (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव रविवार को मोकामा में थे। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है।

तेजस्वी यादव ने मोकामा की जनता से राजद उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा में आयोजित इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि सरकार बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे। मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है। इसलिए जनता से तेजस्वी सिर्फ 20 महीने मांग रहा है।

उन्होंने कहा कि एक मौका तेजस्वी को और 20 महीने चाहिए। पहले जो कहा, वो किया, अब जो कह रहे हैं, वो करेंगे। 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे, “पैसा कहां से लाएगा, नौकरी कहां से देगा?” हमने दिखा दिया। मेरी उम्र कच्ची हो सकती है, जुबान पक्की ही है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए आप सभी का साथ जरूरी है। इस बार हम सभी मिलकर नया बिहार बनाना चाहते हैं, जहां हर किसी को रोजगार मिले, शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, किसानों की आय दोगुनी हो, ऐसी सरकार हम बनाएंगे।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बताना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ नहीं हूं। मैं एक बिहारी लड़का हूं और ‘एक बिहारी, सब पर भारी’ है। आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए। मैं लालू यादव का बेटा हूं, मैं डरा हुआ नहीं हूं। मैं कभी भी पीएम मोदी और अमित शाह से नहीं डर सकता हूं।

उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा कि तूफान से लड़ने का मजा ही अलग होता है। हम डरने वाले नहीं हैं। 14 नवंबर को परिणाम आएगा, 18 तारीख को शपथ लेंगे।

Popular Coverage