Sunday, November 16, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

80 लाख रुपये की सोना, चांदी और सिगरेट जब्त, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। बैंकॉक से सिलीगुड़ी पहुंचे सोना, चांदी और सिगरेट के साथ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपितों के नाम रत्नेश कुमार साव और अमर दीप सिंह कोहली है। रत्नेश उत्तर 24 परगना और अमर कालीघाट का निवासी बताया गया है।गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार डीआरआई की टीम ने शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर दो लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान इनके बैग से विदेशी सोना, चांदी और सिगरेट बरामद हुई। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। इन सामानों की वैध कागजात नही होने के कारण डीआरआई ने तस्करी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इस विषय में सरकारी वकील रतन बनिक ने कहा कि बैंकॉक से विदेशी सामान की तस्करी के दौरान 34 लाख रुपये की 258 ग्राम सोना, 34 लाख आठ हजार रुपये की चांदी और 60 हजार का 800 पीस सिगरेट बरामद की गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

Popular Coverage