कटिहार (नि.सं)। नगर थाना पुलिस को मंगलवार को विदेशी शराब की बड़ी खेप पकडऩे मे सफलता मिली है। नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो चालक शराब लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के डहेरिया झुलानिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक ऑटो पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विकास कुमार (21) पिता पवन कुमार सिंह गेड़ाबाड़ी थाना कोढ़ा तथा संतोष कुमार (22) पिता वीरेंद्र साह दियारा चांदपुर थाना फलका निवासी के रूप मे हुई है। वहीं पुलिस ने उक्त ऑटो से 98.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जिसके बाद शराब व ऑटो को जब्त कर विधिवत कारवाई की जा रही है।