सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरफ की बोतलों के साथ महानंदा नदी किनारे कमला नगर इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरतार आरोपी का नाम रोशन बर्मन है और वह 42 नंबर वार्ड राय कॉलोनी का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक एक बैग में प्रतिबंध कफ सिरफ की बोतलों की तस्करी के लिए पहुंचा था, लेकिन भक्ति नगर थाना की पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को प्रतिबंधित कफ सिरफ की कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया जिसके कारण आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आगामी कल आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेगी। इस कांड में कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
