दार्जिलिंग। दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स और उत्तर बंगाल क्षेत्र के चाय बागान व सिनकोना बागान मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं पर आज एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें दार्जिलिंग से सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्टा ने विभिन्न चाय ट्रेड यूनियनों के नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया।बैठक में मजदूरों की निम्नतम मजदूरी, संसद द्वारा पारित श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन में विफलता, राज्य सरकार द्वारा उनके अधिकारों का हनन तथा निरंतर शोषण जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। राजू बिष्ट ने कहा कि हम सभी ट्रेड यूनियनों और श्रमिक संगठनों के साथ मिलकर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी शिकायतों का समाधान और न्याय सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है। पश्चिम बंगाल सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का हम हर मंच पर विरोध करेंगे।
इस बैठक में अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद श्री मनोज टिग्गा, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से विधायक आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा से विधायक दुर्गा मुर्मू, भाजपा राज्य श्रमिक संगठन समन्वय प्रकोष्ठ के सह-संयोजक अरित्रा चटर्जी तथा दार्जिलिंग जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव लामा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।