कर्सियांग (निज संवाददाता)। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रमुख कार्यपालक अनित थापा ने कर्सियांग कॉलेज के स्वर्ण जयंती शैक्षणिक भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीटीए क्षेत्र में शैक्षिक विकास के लिए कई अहम पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पहली बार कॉलेज हॉल में छात्रों को देखकर प्रसन्नता हुई, और यह मजबूत शैक्षणिक बुनियादी ढांचे का परिणाम है। अनित थापा ने कहा कि मेरा मानना है कि यदि स्कूलों और कॉलेजों में अच्छा बुनियादी ढांचा होगा, तो छात्र शिक्षा की ओर आकर्षित होंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी चिंता जताई कि क्षेत्र के कई प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण शिक्षण की गुणवत्ता नहीं, बल्कि समुदाय की घटती जनसंख्या और गिरती प्रजनन दर है।अपनी राजनीतिक यात्रा की चर्चा करते हुए थापा ने कहा कि मुझे अपने विचारों को समाज में रोपने में समय लगा। लोगों ने मुझे गालियां दीं, मुझसे नफरत की, जब मैंने स्कूल, बाजार और कमांड पोस्ट खोलने की बात की। लेकिन आज वही लोग उनके विचारों को समर्थन देकर चुनावों में उन्हें विजयी बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें समस्याओं से भागने के बजाय समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। श्री थापा ने बताया कि जीटीए ने च्माई दार्जिलिंगज् नामक एक अभियान शुरू किया है, जिसे दार्जिलिंग पुनर्वास फाउंडेशन, नगरपालिका और जीटीए के सहयोग से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की गंदगी को दिखाने वाले वीडियो तो वायरल होते हैं, लेकिन वही लोग उस गंदगी को साफ करने में झिझकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के बाद माई दार्जिलिंग टीम ने महज़ दो घंटे में सारा कचरा साफ कर दिया। श्री थापा ने ऐलान किया कि अब इसी तर्ज पर कर्सियांग में भी माई कर्सियांग अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर हर व्यक्ति अपने क्षेत्र को केवल दो घंटे समय दे, तो स्वच्छ, सुंदर और जिम्मेदार समाज का निर्माण संभव है।