Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

एसआइआर और सीएए के मुद्दे को लेकर मतुआ महासंघ ने प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

नक्सलबाड़ी (निज संवाददाता)। एसआइआर और सीएए के मुद्दों को लेकर पर आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया मतुआ महासंघ ने एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। रविवार को नक्सलबाड़ी यूनाइटेड क्लब में नागरिकता को लेकर इन दोनों मुद्दों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसआइआर और सीएए के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आम लोगों को बताया गया कि वे किस प्रकार नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन, ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के संयोजक एवं प्रोफेसर डॉ. बाबूलाल बाला सहित मतुआ संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपनी भ्रष्टाचार की वजह से भयभीत है। बिहार में एसआइआर लागू होने के बाद यह घटना और भी बढ़ गयी है। राज्य में फर्जी वोटर मौजूद हैं जिनके सहारे तृणमूल चुनाव जीतती है। यही कारण है कि वे एसआइआर और सीएए का विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों कानून पारित कर शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही है, जबकि राज्य सरकार तथा तृणमूल इसका विरोध कर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। विधायक ने उक्वमीद जतायी कि आने वाले दिनों में नागरिकता से संबंधित कार्यों के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे।

वहीं, ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के संयोजक ने कहा कि आम लोगों में इन दोनों मुद्दों को लेकर जानकारी देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए क्या-क्या करना होगा, इस पर चर्चा की गई। उनका आरोप था कि भाजपा को छोडक़र अन्य सभी दल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। लोगों के बीच से भ्रम दूर कर जागरूकता बढ़ाने के लिए ही यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी सहित महकमे के कई इलाकों के लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Popular Coverage