सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने बार में बिल मांगने पर मारपीट व दादागिरी टैक्स नहीं देने पर व्यवसाय बंद करने की धमकी देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरतार तीनों व्यक्ति तथाकथित सेवक रोड के डॉन का नाम शुभंकर पॉल, बिजय सरकार और एमडी शाहजान हुसैन है। इन तीनों को पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में बार चलाने के लिए इलाके के दादाओं को टैक्स देना होगा। उन लोगों के बार में आने पर बिल नहीं लिया जाएगा। बिल मांगने पर मारपीट, बार बंद करने की धमकी दी जाएगी। ऐसी ही घटना विगत जुलाई महीने में भक्ति नगर थाना अन्तर्गत सेवक रोड स्थित एक सिंगिग बार में घटी, जिसको लेकर बार के मैनेजर सैफूल इस्लाम 27/7/25 को भक्ति नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
शिकायत के अनुसार उक्त बार में तीन लोग बिजय सरकार, एमडी शहनवाज हुसैन और रिंकू नामक व्यक्ति का लगातार आना-जाना लगा रहता है। सिंगिंग बार के मैनेजर सैफूल इस्लाम का आरोप है कि ये तीनों अपने 10 से 12 लोगों के दलबल के साथ बार में आते थे, लेकिन बिल मांगने पर ये लोग बार के वेटर के साथ मारपीट, बार में तोड़-फोड़ करते थे। इतना ही नहीं, सेवक रोड में बार चलाने के लिए वह लोग 50 हजार रूपये की दादागिरी टैक्स की मांग की। पैसे नहीं देने पर बार बंद करने की भी धमकी दी। इसके अलावा सिंगिंग बार में गाना गाने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, शहर छोडऩे तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मैनेजर का आरोप है कि इन लोगों की दबंगई कोई एक दिन की बात नहीं है। सिंगिंग बार के मैनेजर ने शिकायत में उल्लेख किया है कि 17 जुलाई को यह लोग बार में आये और 12 हजार 730 रुपये का बिल बनाया, लेकिन बिल मांगने पर मारपीट और तोडफ़ोड़ की गई। इसके बाद दूसरी बार 22 जुलाई को यही लोग बार में आये और पैसे मांगने पर 2 हजार रुपये दिया। इसके बाद बार की महिला सिंगर के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसका विरोध करने पर यह लोग दादागिरी टैक्स मांगते हैं। तीसरी बार 27 जुलाई को यह लोग फिर से बार में आये और 16 हजार रुपये का बिल बना कर चले गये। जिसके बाद आए दिन की मारपीट, तोड़फोड़ की घटना के बाद बार का मैनेजर भक्ति नगर थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान बार में दादागिरी करने वाले नामदर्ज लोग फरार है। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। इस दौरान बीते कल भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चला कर बार में दादागिरी करने वाले तीन लोग शुभंकर पाल, बिजय सरकार और एमडी शहनवाज हुसैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन तीनों के विरूद्ध और भी कई शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने तीनों से पूछताछ करने और बाकी के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अदालत से रिमांड की मांग की है। पुलिस बार की सीसीटीवी फुटेज की मदद से आगे की जांच कर रही है।