Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मृत घोषित दो लोगों ने पीएफ की जालसाजी के मामले में थाने में दर्ज करवाई शिकायत

नागराकाटा (निज संवाददाता)। पीएफ (भविष्य निधि) के पैसों की मांग को लेकर सोमवार शाम करीब चार बजे दो मृत घोषित व्यक्ति नागराकाटा थाने में आकर शिकायत दर्ज कर गए। इन दोनों के नाम हैं बिफाइन खेरोवार और सुशीला मुर्मू बारला है। दोनों ही नागराकाटा ब्लॉक के धरणीपुर चाय बागान की निवासी है। इन्हें मृत दिखाकर किसी ने बाकायदा उनका पैसा निकाल लिया। बताया गया है कि ऐसे और भी 182 मृत घोषित लोग हैं, जो एक-एक कर थाने में शिकायत करेंगे। आदिवासी विकास परिषद के नेताओं ने गंभीर आरोप लगाया है कि प्रत्येक जीवित व्यञ्चित को मृत दिखाने के ऑथोराईज देकर इलाके के बीजेपी के सांसद और विधायक दलाल गिरोह का सहयोग कर रहे है। हालांकि सांसद और विधायक ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है।

गौरतलब है कि धरणीपुर चाय बागान के 184 मजदूरों को मृत दिखाकर दलाल गिरोह ने पीएफ दक्रतर से कई करोड़ रुपये निकाल लिए। हाल ही में आदिवासी विकास परिषद नामक संगठन को इस घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने ठगे गए मजदूरों को लेकर पीएफ दक्रतर का रुख किया। वहां उन्हें पता चला कि एमएलए और एमपी के हस्ताक्षरयुक्त ऑथोराइज्ड दस्तावेज दिखाकर ही दलाल गिरोह नेयह पैसा निकाला है। इसके बाद सोमवार को मृत दिखाए गए दो व्यक्तियों को साथ लेकर नागराकाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

आदिवासी विकास परिषद के ब्लॉक सचिव विकास बारला ने कहा कि धरणीपुर चाय बागान के 184 जीवित मजदूरों को मृत दिखाकर दलाल गिरोह ने पीएफ का पैसा हड़प लिया। पीएफ का पैसा निकालने के लिए एमएलए या एमपी के हस्ताक्षरयुक्त ऑथोराइज्ड दस्तावेज दिखाना होता है। इस दलाल चक्र ने मोटी रकम लेकर एमएलए ने ऑथोराइज्ड दिया। यह बात हमें पीएफ दफ्तर जाकर पता चली। मजदूरों की आजीवन जमा पूंजी का इस तरह दुरुपयोग करना किसी भी तरह उचित नहीं। आज दो पीडि़त व्यक्ति थाने में शिकायत दर्ज कर गए, आगे और लोग शिकायत करेंगे।

इस पर नागराकाटा विधानसभा के बीजेपी विधायक पूना भेंगरा ने एक तरह से हस्ताक्षर करने की बात स्वीकार करते हुए कहा, मैंने बिना वजह हस्ताक्षर नहीं किए। मैंने डेथ सर्टिफिकेट देखकर ही साइन किया था। अब यह जांच होनी चाहिए कि वह डेथ सर्टिफिकेट किसने और कैसे दिया। मैंने केवल 20 से 22 सर्टिफिकेट पर ही साइन किए हैं, बाकी तो शायद फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले गए होंगे। मेरे खिलाफ जो पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह गलत है।
वहीं, अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनोज तिग्गा ने कहा, मैंने उस इलाके में पीएफ का पैसा निकालने के लिए कोई भी ऑथोराइज्ड नहीं दिया। डेथ सर्टिफिकेट किसने जारी किया, यह पता चलने के बाद ही सब साफ हो जाएगा।

गौरतलब है कि धरणीपुर चाय बागान, लुकसान चाय बागान क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसलिए डेथ सर्टिफिकेट ग्राम पंचायत से जारी होना चाहिए। इस पर लुकसान ग्राम पंचायत की प्रमुख सोनाली विश्वास ने कहा, मेरे कार्यकाल में ऐसा कोई डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। हालांकि मैंने वह प्रमाणपत्र देखा नहीं है, लेकिन हाथ लगते ही जांच की जाएगी।

Popular Coverage