Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

शारदा घोटाले के पहले तीन मामलों में बरी हुए सुदीप्त सेन और देवयानी, फिलहाल जेल से रिहाई नहीं

 

कोलकाता। चर्चित शारदा चिटफंड घोटाले के मास्टरमाइंड सुदीप्त सेन और उनकी सहयोगी देवयानी मुखर्जी को बड़ी राहत मिली है। कोलकाता की बैंकशाल अदालत ने मंगलवार को 2013 में दर्ज तीन मामलों में दोनों को बेकसूर करार दिया। इन मामलों में उन पर करीब 10 से 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप था।

दरअसल, साल 2013 में हेयर स्ट्रीट थाने में सुदीप्त और देवयानी के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थीं। बाद में राज्य सरकार ने भी इन मामलों को आगे बढ़ाया। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। हालांकि, इस राहत के बावजूद फिलहाल दोनों की जेल से रिहाई संभव नहीं है। सुदीप्त सेन और देवयानी मुखर्जी के खिलाफ सारदा घोटाले से जुड़ी 200 से अधिक आपराधिक शिकायतें लंबित हैं। इसके अलावा, केंद्रीय जांच एजेंसियां— प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) —भी इनके खिलाफ ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों की जांच कर रही हैं। इस तरह शारदा घोटाले के शुरुआती तीन मामलों में बरी होने के बावजूद, सुदीप्त और देवयानी को अभी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।

Popular Coverage