मालबाजार (संवाददाता)। अपने व्यापारिक और पारिवारिक काम से सिलीगुड़ी गये मालबाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी के लापता होने का मामला सामने आया है। सुशांत पाल नामक इस युवा स्वर्ण व्यवसायी का सोमवार दोपहर से कोई पता नहीं चला है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। इससे उसके परिजन और आस-पास के अन्य व्यवसायी चिंतित हैं।
जानकारी के अनुसार, सुशांत पाल पिछले डेढ़ साल से मालबाजार शहर के घड़ी मोड़ से सटे इलाके में एक दुकान किराए पर लेकर आभूषण का काम कर रहे थे। उनका घर मालबाजार शहर से सटे खुदीराम पल्ली इलाके में है। बताते हैं कि सोमवार दोपहर में दुकान बंद कर वह सिलीगुड़ी गए थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। परिवार के सदस्यों ने कई जगहों पर तलाश की और सोमवार रात माल पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, सुशांत को तलाश करने के लिए वे सिलीगुड़ी शहर भी गए।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लापता व्यापारी कल सिलीगुड़ी के आशीघर इलाके में अपने चाचा के घर गया था। वहां से उसे किसी साहूकार के घर जाना था। लेकिन, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। उसका भी फोन बंद है। हम संभावित इलाकों में तलाश कर रहे हैं।
इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मोबाइल लोकेशन से व्यवसायी को तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बहरहाल, मंगलवार शाम तक व्यापारी का कोई सुराग नहीं मिला।