Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

अधिकारियों को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी : अर्चना मजूमदार

अलीपुरद्वार (निज संवाददाता)। अलीपुरद्वार के चाय बागान में जाकर श्रमिकों से बात कर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या डॉ. अर्चना मजूमदार व्यथित और निराश हो उठीं। मंगलवार को वे कालचीनी चाय बागान में पहुंचीं और वहां श्रमिकों की शिकायतें सीधे सुनकर हतप्रभ रह गईं। श्रमिकों ने बिना किसी झिझक के अपने अभाव और कठिनाइयों की बातें महिला आयोग के सामने रखीं। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. अर्चना मजूमदार ने कहा कि चाय बागान के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 250 रुपये है, जिसमें से 30 रुपये भविष्य निधि (पीएफ) के नाम पर काटे जाते हैं, लेकिन वह राशि जमा ही नहीं होती।

श्रमिकों ने यह भी शिकायत की कि बागान में बेहद निम्न गुणवत्ता का राशन दिया जाता है — ऐसा चावल, जिसे कबूतर भी नहीं खाते, वही राशन में मिल रहा है। श्रमिकों ने बताया कि राशन का चावल वे खा नहीं पाते। उन्होंने यह भी कहा कि बागान में श्रमिकों को केवल ब्लड प्रेशर की दवा दी जाती है, बाकी सभी दवाइयां उन्हें खुद खरीदनी पड़ती हैं। किसी भी नियम का पालन नहीं हो रहा है और चाय श्रमिकों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। कई श्रमिकों को आवास योजना की स्लिप मिलने के बावजूद घर नहीं मिला। निगरानी और पारदर्शिता की भारी कमी है। डॉ. मजूमदार ने सख्त लहजे में कहा कि संबंधित अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी।

कालचीनी के बाद उन्होंने मधु और दलसिंगपाड़ा चाय बागानों का भी दौरा किया। बाद में वे माझेरडाबरी चाय बागान पहुंचीं और महिला श्रमिकों से उनकी समस्याएं सुनीं। महिला आयोग की सदस्य ने वहां के अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, असम-बंगाल सीमा से लगे पकडिग़ुड़ी गांव में जाकर भी उन्होंने महिलाओं से बातचीत की। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में इसी गांव की महिलाओं ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। लेकिन जब प्रभावशाली ड्रग माफिया का धंधा बंद हो गया, तो उसने गांव की महिलाओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर दिया। आज भी उस मामले में कई महिलाओं को अदालत में पेशी देनी पड़ रही है। गांव की महिलाओं ने अपने साथ हुए इस अन्याय की प्रतिकार के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार से गुहार लगाई। डॉ. मजूमदार ने उनके पास से केस से जुडे सभी कागजात लिए और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Popular Coverage