बागडोगरा (निज संवाददाता)। देशभर के भाजपा शासित राज्यों में बांग्लाभाषी लोगों पर अत्याचार, अपमान और बंगला संस्कृति एवं परंपरा के विरुद्ध षड्यंत्र के विरोध में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के छात्र समाज आंदोलन पर उतर गये। आज टीएमसीपी ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से एक धिक्कार रैली निकाली। साथ ही आगामी 28 अगस्त को संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी मूर्ति के पास समावेश का आह्वान किया गया।
इस धिक्कार रैली में तृणमूल के जिला चेयरमैन संजय टिबरेवाल, एसजेडीए चेयरमैन दिलीप दूगड़ सहित तृणमूल जिला कोर कमिटी की सदस्या पापिया घोष भी शामिल हुईं। रैली में सिर्फ छात्रों को ही नहीं, बल्कि कई जिला और स्थानीय तृणमूल नेतृत्व को भी भाग लेते देखा गया।
नेताओं ने कहा कि चुकि आरोप राष्ट्रीय स्तर पर है इसलिये यह मुद्दा केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बंगाल के हर नागरिक के हित से जुड़ा है। आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार, बांग्लादेशी चिह्नित करने के नाम पर गृह मंत्रालय के जरिए चुन-चुनकर पश्चिम बंगाल के लोगों को परेशान कर रही है। यहां तक कि भारत का नागरिक होने के बावजूद उन्हें सीमा पार कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है। इसी के विरोध में यह धिक्कार रैली आयोजित की गयी। नेताओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए केंद्र सरकार घिनौने खेल में लगी हुई है।