Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

हाजीपुर में एके-47 मामले में एनआईए की छापेमारी, बस स्टैंड संचालक के घर तलाशी

पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बस स्टैंड संचालक राजू राय के घर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह लगभग 4:30 बजे हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित उनके आवास पर शुरू हुई।

छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा और एनआईए की टीम ने घर की गहन तलाशी लेने के साथ ही राजू राय से पूछताछ भी की।

एनआईए की यह कार्रवाई 2024 में मुजफ्फरपुर में हुई एके-47 बरामदगी से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने हाजीपुर में दो स्थानों-एसडीओ रोड पर एक अधिवक्ता के घर और बागमली में एक अन्य आवास पर छापेमारी की थी।

करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद एनआईए की टीम पटना लौट गई।

Popular Coverage