कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 अगस्त) को कोलकाता में 5,200 करोड़ की लागत से तैयार विभिन्न मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के शुरू हो जाने से महानगर की परिवहन व्यवस्था को नई गति मिलने के साथ-साथ लाखों यात्रियों की सुविधा में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 4.15 बजे तीन नए मेट्रो खंडों को जनता को समर्पित करेंगे और जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर स्टेशन तक मेट्रो यात्रा कर इसका प्रत्यक्ष अनुभव भी लेंगे। इसके साथ ही वे 7.2 किलोमीटर लंबे कोना एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 1,200 करोड़ से अधिक आंकी गई है। यह एक्सप्रेस-वे हावड़ा और कोलकाता के बीच तेज और निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
इसके अलावा कुल 13.62 किलोमीटर लंबाई के इन मेट्रो खंडों में सियालदह से एस्प्लेनेड, नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर और हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा के हिस्से शामिल हैं। इनके शुरू होने से कोलकाता के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ने वाली कड़ी मजबूत होगी और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी। उदाहरणस्वरूप, सियालदह से एस्प्लेनेड तक का सफर जहां पहले करीब 40 मिनट का था, अब मात्र 11 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसी तरह नोआपाड़ा से सीधे हवाई अड्डे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होने से यात्रियों की सुविधा में बड़ा सुधार होगा, जबकि बेलेघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय तक का खंड आईटी हब सेक्टर-5 और आसपास के क्षेत्रों से संपर्क को बेहतर बनाएगा।
परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इन नई सेवाओं के शुरू होने से न केवल रोजमर्रा के यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि अगले माह दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल भ्रमण के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा।