Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

संदिग्ध आत्महत्या मामले की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड स्थित ग्रीन विस्ता अपार्टमेंट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले प्रतीक अग्रवाल मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। आज जलपाईगुड़ी की आरएफएसएल फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। करीब दो घंटे तक मृतक के कमरे की बारीकी से जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त बीते मंगलवार को ग्रीन विस्ता अपार्टमेंट के 5 ब्लॉक के पहले मंजिल पर रहने वाले प्रतीक अग्रवाल ने अपने ही कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। प्रतीक अग्रवाल का सिलीगुड़ी में यूजिक इंस्ट्रूमेंट की दुकान है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया था कि मानसिक तनाव से परेशान होकर प्रतीक ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ असामान्य तथ्य सामने आने से मामला और जटिल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर में गोली लगने और निकलने में कुछ अंतर पाया गया है। इसके अलावा पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिस हथियार से प्रतीक ने खुद को गोली मारी थी वह न केवल बिना लाइसेंस का था, बल्कि हैंडमेड पिस्टल भी थी। ऐसे में पुलिस आत्महत्या के बजाय किसी दबाव में इस घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही। मृतक के परिवार वाले भी इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर रहे हैं। उनका संदेह किसी ने दबाव बनाकर प्रतीक को यह कदम उठाने पर मजबूर किया। इसी शक को दूर करने और मामले की सच्चाई उजागर करने के लिए भक्ति नगर थाना की पुलिस ने जलपाईगुड़ी की आरएफएसएल टीम को बुलाया। आज फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट, कुछ नमूने और अन्य कई सामान जब्त किए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

Popular Coverage