Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

अब जनवरी में चालू हो सकता है बर्दवान रोड फ्लाईओवर

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। बर्दवान रोड फ्लाईओवर निर्माण के कार्य की प्रगति को देखने के लिए मेयर गौतम देव ने आज इलाके का परिदर्शन किया। उनके साथ पीडब्ल्यूडी विभाग, रेलवे, विद्युत विभाग के इंजीनियर भी गये थे। बर्दवान रोड पर निर्माणाधील फ्लाईओवर कब चालू होगा, इसको लेकर आम लोग बार-बार सवाल पूछ रहे हैं, क्योंकि कई बार इसके चालू होने की समय सीमा की घोषणा की गई, मगर उस समय में इसका काम पूरा नहीं हो पाया। जिस मकसद से इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, अब उसके पूरा नहीं होने के कारण इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। विरोधी माकपा की ओर से बार-बार बर्दवान रोड के इस फ्लाईओवर का काम दू्रत पूरा करके इसे चालू करने की मांग की जाती रही है।
आज इस फ्लाईओवर के काम में विलंब होने पर मेयर गौतम देव ने चिंता जाहिर की। उन्होंने आज फ्लाईओवर के काम का परिदर्शन करने के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की। मेयर ने बताया कि रेलवे ने बताया है कि उसके हिस्से का काम पूरा करते-करते दिसंबर महीना हो जायेगा। उनका फ्रेब्रिकेशन मटेरियल तैयार है। उन सब को सेट करके लगाना होगा। यह काम दिसंबर महीने में हो जाने पर जनवरी महीने में क्रलाईओवर के चालू होने की उम्मीद है। मेयर गौतम देव ने कहा कि फ्लाईओवर के पास में सर्विस रोड का काम नगर निगम द्वारा पूजा से पहले कर दिया जायेगा। इस फ्लाईओवर निर्माण का कार्य जब शुरू हुआ था, तब 40 करोड़ रूपये इसका बजट निर्धारित किया गया था। बाद में कोविड एवं अन्य कारणों से काम में देरी हो गई और इसका खर्च बढक़र 70 करोड़ रूपये हो गया। संपूर्ण धन राशि राज्य सरकार दे रही है। दो विभागों में समन्वय बनाकर काम करने में समय लग रहा है।

Popular Coverage