कूचबिहार। तृणमूल नेता अमर की हत्या के मामले में 2 और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक और बंदूक, 4 राउंड गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस हत्याकांड में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक द्युतीमान भट्टाचार्य ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। कूचबिहार के डोडेयारहाट इलाके के तृणमूल नेता अमर रॉय उर्फ संजीव रॉय की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में अलीपुरद्वार के तपसीखाता इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम बधन दास उर्फ कनाई हैं, जिनकी उम्र 29 वर्ष है और मिथुन रॉय की उम्र 36 वर्ष है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तपसीखाता इलाके के ही रहने वाले हैं और दोनों इस हत्या में शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्या में शामिल लोगों की तलाश जारी है। कोचबिहार पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण की गई थी। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि और कौन-कौन इसमें शामिल है, इसकी जांच जारी है।
गौरतलब है कि 9 अगस्त को डोडेयारहाट में अपने दोस्तों के साथ मांस खरीदने आए टीएमसी के युवा नेता अमर राय की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमर राय दाउगुड़ी पंचायत प्रमुख के पुत्र थे। इस मामले में 17 अगस्त को पुंडीबाड़ी थाना पुलिस ने असम-बंगाल सीमा से विनय राय नामक एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ के आधार पर पुलिस की विशेष टीम 21 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश पहुँची और वहाँ से नारायण बर्मन उर्फ विशाल (20) तथा किशोर बर्मन उर्फ भोगी (24) को गिरफ्तार किया। पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अमर राय पर कुल चार गोलियाँ चलाई गई थीं।