Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

रांची में ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार, 90 एटीएम कार्ड और 17 मोबाइल बरामद

रांची, 18 जुलाई (हि.स.)।रांची पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन जुआ और अवैध गेमिंग रैकेट का खुलासा करते हुए 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरियातू इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में पुलिस ने पांच लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, और विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 17 जुलाई की रात बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में अवैध ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों की सूचना मिली थी। तत्पश्चात एक विशेष टीम गठित कर रोड नंबर-2 स्थित एक किराए के मकान में छापा मारा गया, जहां से 14 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, ये सभी युवक पिछले एक महीने से उक्त मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग साइट्स और सट्टेबाजी के जरिए जुए का संचालन कर रहे थे। इन युवकों को हर महीने 15 से 20 हजार रुपये दिए जाते थे। साथ ही यह भी सामने आया है कि इस गिरोह को बाहरी राज्यों से कुछ लोग तकनीकी सहायता देते थे और समय-समय पर उनसे मिलने भी आते थे।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान केशव कुमार, आलोक बलजीत, समीत कुमार, दिलीप कुमार, लव कुमार, नीतीश कुमार, अंजन कुमार, सुबोध कुमार, कृष्ण कुमार, साजन कुमार, अरुष यादव, पंकज कुमार, विवेक कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी हैं।

पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड और फंडिंग स्रोतों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह रैकेट अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय हो सकता है और इसके तार कई ऑनलाइन जुए की साइटों से जुड़े हो सकते हैं।

Popular Coverage