भुवनेश्वर। ओडिशा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पुरी जिले में बदमाशों ने बीच सडक़ पर एक 16 साल की मासूम को जिंदा जला दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने छात्रा को पेट्रोल छिडक़कर आग के हवाले किया।
अब गंभीर रूप से झुलसी नाबालिग लडक़ी को इलाज के लिए भुवनेश्वर के एक्वस भेजा गया है। पुरी की जिला मजिस्ट्रेट चंचल राणा ने बताया कि हमें बलंदा पुलिस स्टेशन इलाके से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है, जहां एक 16 साल की लडक़ी को जिंदा जलाया गया है। वह बुरी तरह जल गई है। हमने एक्वस में संपर्क किया है। उसके उचित देखभाल की व्यवस्था कर दी गई है।
चंचल राणा ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी। चंचल राणा ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से सभी प्रकार की सहायता की जाएगी। हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए।
उधर, ओडिशा की उपमुक्चयमंत्री प्रवती परिदा ने भी इस दुर्दांत घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यह खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं कि कुछ बदमाशों ने बलंगा इलाके में एक लडक़ी को सडक़ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। उसे तुरंत भुवनेश्वर के एक्वस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज के सभी खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस प्रशासन को अपराधी को तुरंत गिर तार करने और स त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच, बीजद महिला विंग ने राज्य महिला आयुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर महिला आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेडी नेता इप्सिता साहू ने कहा कि आज भी उपमु यमंत्री प्रावती परिदा के निर्वाचन क्षेत्र में एक लडक़ी को आग के हवाले कर दिया गया।
तीन लोगों ने दिनदहाड़े उसे आग के हवाले कर दिया। कल्पना कीजिए आज ओडिशा की क्या हालत है। ओडिशा में कानून-व्यवस्था महिलाओं के लिए वाकई बहुत खराब है। हम आज महिला आयोग के कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं क्योंकि एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन आयोग के आयुक्त का पद खाली पड़ा है।