Sunday, January 25, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के 10,600 करोड़ रुपये का आईपीओ शुक्रवार, 12 दिसंबर को खुलेगा

मुंबई । एक्टिव म्यूचुअल फंड QAAUM के मामले में भारत की सबसे बड़ी एएमसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी) का इक्विटी शेयर्स के अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए बिड/ऑफर शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2025 को खोलेगी। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग की तारीख 11 दिसंबर, 2025 होगी। 1 रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपये तय किया गया है। न्यूनतम 6 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 6 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। यह आईपीओ मंगलवार, 16 दिसंबर, 2025 को बंद होगी। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

10,600 करोड़ रुपये का यह ऑफर पूरी तरह से कंपनी के प्रमोटर्स में से एक, यानी प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा 48,972,994 इक्विटी शेयर्स तक के ऑफर फॉर सेल के ज़रिए है। इस ऑफर में एलिजिबल आईसीआईसीआई बैंक के शेयरहोल्डर्स द्वारा सब्सक्रिप्शन के लिए 2,448,649 इक्विटी शेयर्स तक का रिज़र्वेशन शामिल है। आईसीआईसीआई बैंक शेयरहोल्डर्स रिज़र्वेशन हिस्से को घटाकर ऑफ़र “नेट ऑफ़र” है। ऑफ़र और नेट ऑफ़र कंपनी के ऑफ़र के बाद पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का क्रमशः 9.91 प्रतिशत और 9.41 प्रतिशत होगा।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ निमेश शाह ने कहा कि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी एक्टिव म्यूचुअल फंड क्वार्टरली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के मामले में भारत की सबसे बड़ी एएमसी है। भारत में सबसे बड़ी इंडिविजुअल इन्वेस्टर फ्रेंचाइजी है, जिनका पूरे भारत में मल्टी चैनल और डायवर्सिफाइड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क हैं। बेहतरीन इन्वेस्टमेंट परफॉर्मेंस के साथ लगातार प्रॉफिटेबल ग्रोथ दे रहा है। यह कंपनी एक मजबूत कल्चर और अनुभवी मैनेजमेंट टीम वाला भरोसेमंद ब्रांड है।

सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्रा. लि., आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि., एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी प्रा. लि., गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज प्रा. लि., CLSA इंडिया प्रा. लि., बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लि., UBS सिक्योरिटीज इंडिया प्रा. लि., BNP परिबास, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्रा. लि., एवेंडस कैपिटल प्रा. लि., SBI कैपिटल मार्केट्स लि., कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि., JM फाइनेंशियल लि., नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, IIFL कैपिटल सर्विसेज लि. (पूर्व में IIFL सिक्योरिटीज लि. के नाम से जाना जाता था), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लि. और HDFC बैंक लि. को इस ऑफर के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लि. को इस ऑफर का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

Popular Coverage