सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के साथ नगर निगम ने संयुक्त रूप से ‘सिलीगुड़ी टेनेंट इन्फॉर्मेशन पोर्टल’ की शुरुआत की है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर वेनस मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर, मेयर गौतम देव और एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दूगड़ ने पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर निगम और पुलिस अधिकारियों के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस पोर्टल के माध्यम से अब होटल मालिकों, गेस्ट हाउस संचालकों और निजी मकान मालिकों को बाहर से आकर ठहरने वाले सभी किराएदारों और मेहमानों का पूरा विवरण ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगा। इसमें नाम, पता, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारियां शामिल होंगी जिससे पुलिस और नगर निगम के पास बाहरी व्यक्तियों का एक रिकॉर्ड उपलब्ध रहे।
पिछले कुछ महीनों में सिलीगुड़ी में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। एटीएम डकैती, ज्वेलरी शॉप में लूट, चोरी और छिनताई जैसी वारदातों में यह पाया गया कि दूसरे राज्यों से आकर अपराधियों ने सिलीगुड़ी में किराए पर मकान या कमरा लिया और घटना की योजना बनाई व उसे अंजाम दिया, लेकिन उन लोगों की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। इसलिए पुलिस ने यह पोर्टल तैयार किया है जिससे अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने में सहयोग मिले।
मेयर गौतम देव ने कहा यह पहल सिलीगुड़ी की सुरक्षा व्यवस्था को नए स्तर पर ले जाएगी। हर दिन सैकड़ों लोग शहर में आते हैं। होटल और किराए के मकानों में रुकते हैं, लेकिन अब तक उनकी सही जानकारी दर्ज नहीं होती थी। यह पोर्टल उस कमी को दूर करेगा और सुरक्षा के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित होगा।
पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने चेतावनी दी कि जो होटल या मकान मालिक पोर्टल पर जानकारी दर्ज नहीं करेंगे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए यह कदम बेहद जरूरी था। अब हर बाहरी व्यक्ति का रिकॉर्ड हमारे पास रहेगा जिससे संदिग्धों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी।