Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

सिलीगुड़ी में सिविक वोलंटियर पर वकील से अभद्रता करने का आरोप

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। शहर के बीचो-बीच सेवक रोड पर रविवार दोपहर कानून के रखवालों और कानून के जानकारों के बीच टकराव को लेकर माहौल गर्म हो गया। आरोप है कि एक छोटी सी सडक़ दुर्घटना को लेकर विवाद शुरू हुआ। उसके बाद आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात एक सिविक वोलंटियर ने कोलकाता हाईकोर्ट के एक वकील प्रज्ञाद्दित्तो राय के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उसके बाद वकील प्रज्ञाद्दित्तो राय गुस्सा में आ गये। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य वकीलों को बुलाया और देखते ही देखते सैकड़ों वकील और उनके समर्थक पायल सिनेमा हॉल मोड़ पर सडक़ पर बैठ गए। इसके बाद सिविक वोलंटियर से माफी मंगवाने की मांग की, पर सेवक रोड को पूरी तरह बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया।
वकील प्रज्ञाद्दित्तो राय ने कहा कि वे कोलकाता हाईकोर्ट के वकील हैं। आज शाम वे अपने परिवार के साथ आ रहे थे। इस दौरान सेवक रोड पर पायल सिनेमा हॉल ट्रैफिक प्वाइंट के पास एक गाड़ी से उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रैफिक पुलिस दुर्घटना करने वाली गाड़ी को छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद एक सिविक वोलंटियर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे वकील और सिविक वोलंटियर के बीच विवाद बढ़ गया। बहस इतनी बढ़ी कि आरोप है कुछ युवकों ने मौके पर मौजूद सिविक वोलंटियर के साथ मारपीट भी की।
सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन आक्रोशित वकीलों के तेवर नहीं बदले। वकीलों की मांग जब तक सिविक वोलंटियर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगता, तब तक वे लोग पीछे नहीं हटेंगे। उन लोगों का अवरोध चलता रहेगा। मामला गंभीर होते देख पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल बुलाया। शहर के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने की कोशिश में जुट गए। सडक़ बंद होने के कारण लंबा जाम लगने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
खबर लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन और सडक़ जाम जारी था। पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। वहीं वकील समुदाय सिविक वोलंटियर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ा है।

Popular Coverage