कुपवाड़ा, 21 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का विवरण
-
समय: दोपहर लगभग 1:40 बजे
-
तीव्रता: 3.5 रिक्टर पैमाना
-
गहराई: सतह से लगभग 5 किलोमीटर नीचे
-
स्थान: कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर
भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग घबराकर अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक खुले मैदान में खड़े रहे। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि अब तक भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की जानकारी नहीं मिली है।