Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

घड़ी शोरूम का शटर उखाड़कर करोडों की घड़ियां चुराने वाले चादर गैंग का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में घड़ी शोरूम का शटर उखाड़कर करोडों की घड़ियां चुराने वाले चादर गैंग का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 10 नवम्बर 2024 को इन्दिरपुरम स्थित साई क्रिएशन नामक इस शोरूम से करोड़ों रुपये की घड़ियां चादर गैंग ने शटर उखाड़कर चोरी की थी। अब तक इस मामले के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाट टीम क्राईम ब्रान्च व थाना इन्दिरापुरम पुलिस कनावनी पुलिया पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। तभी मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति जो हिण्डन बैराज की तरफ से आ रहा था। पुलिस की चैकिंग को देखकर मोटर साईकिल को पीछे की तरफ मोडकर नहर पटरी पर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और वसुन्धरा टी-पॉइन्ट के पीछे झाडियों वाले मैदान मे घेर लिया। घिरा देखकर इस युवक ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया । जिसमें युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल युवक ने अपना नाम संतोष जैसवाल उर्फ आसामी निवासी ग्राम इनरबारी थाना कोपवा जिला रौतहट मधेश प्रदेश, नेपाल बताया । उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व साँई क्रिएशन शोरूम से चोरी टीसॉट कम्पनी की 01 घडी कीमत करीब 43 हजार रूपये व थाना इन्दिरापुम से चोरी पैशन प्रो मोटर साईकिल बरामद हुई।

उसने अपने साथियों के साथ माह अगस्त वर्ष 2024 मे थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र मे घडियों के शोरूम के सामने चादर लगाकर शोरूम का शटर उखाडकर विभिन्न इण्टरनेशनल ब्राण्ड की गडियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा चोरी करने के बाद नेपाल भाग गया था।

Popular Coverage