Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मिस्टर सिक्किम बॉडी बिल्डिंग और फिजीक चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, राजदीप घोष और सुदीप्त दास ने प्रशंसकों का जीता दिल

गंगटोक। सिक्किम राज्य बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा आयोजित 24वीं मिस्टर सिक्किम बॉडी बिल्डिंग एवं 7वीं ओपन पुरुष एवं महिला फिजीक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आज गंगटोक स्थित मणन केंद्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन खेल एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से एवं सिक्किम ओलंपिक संघ से संबद्ध संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, खेल एवं युवा कार्य, विधि एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राजू बसनेत मुख्य अतिथि के रूप में तथा पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग के अध्यक्ष सोनम नोरगे लाचुंगपा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह चैंपियनशिप एक गैर-व्यावसायिक एवं सामुदायिक पहल के रूप में आयोजित की गई, जो मुख्यमंत्री के ‘नशा-मुक्त सिक्किम’ और स्वस्थ राज्य के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इस वर्ष यह आयोजन संघ के विधि विभाग, सिक्किम सरकार में पंजीकरण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में भी मनाया गया। प्रतियोगिता में देशभर से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो इसे भारत की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में से एक बनाता है। इस प्रतिष्ठित आयोजन के निर्णायक मंडल में नबिन प्रधान, अकिनोरी नेगी, सोनम दादुल भूटिया, विनोद विश्वकर्मा, रुपेन्द्र मुखिया सहित कुल 14 निर्णायक शामिल थे। प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम में पुरुष बॉडी बिल्डिंग के 55-60 किग्रा वर्ग में प्रणोष लिम्बू, बिनय राईसाली, एलिसन छेत्री और पुरुष बॉडी बिल्डिंग 60-65 किग्रा वर्ग में मिंगमा छिरिंग तमांग, सुमित गुप्ता और मितेश प्रधान, पुरुष बॉडी बिल्डिंग के 65-70 किग्रा वर्ग में प्रीतम बराईली, रोहित राई, सुबाष राई और पुरुष बॉडी बिल्डिंग 70 किग्रा से अधिक वर्ग में कल्याण तमांग, बासुदेव शर्मा, अबिराल प्रधान, पुरुष फिजीक (170 सेमी से कम) वर्ग में वसीम खान, भास्कर मंडल, दीपक चक्रवर्ती, पुरुष फिजीक (170 सेमी से अधिक) वर्ग में बप्पा चौधरी, दिवाकर गिरी, पुष्कर गुरुंग, डेनिम जींस प्रतियोगिता प्रतियोगिता में अबिराल प्रधान, जेसिंथ मोक्तान, अजीम अली, दिव्यांग श्रेणी में रॉबिन गुरुंग, थिनले ओंग्मू भूटिया और सूरज प्रधान अव्वल रहे।

Popular Coverage