जम्मू । सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (SFL), जो जम्मू-कश्मीर आधारित फार्म-टू-फोर्क फूड कंपनी है, निकट भविष्य में अपने किसान सुविधा केंद्रों (FFCs) की संख्या मौजूदा 14 से बढ़ाकर 50 करने की योजना बना रही है। इस विस्तार के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य अपनी मिल संचालन को मज़बूती देना और नई वैल्यू-ऐडेड उत्पाद श्रृंखला के लिए किसानों से निरंतर उपज आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
कंपनी ने कहा कि, सर्वेश्वर फूड्स राज्य की सबसे बड़ी राइस मिल संचालित करता है और 130 वर्षों से भी अधिक पुरानी परंपरा का धनी है। जम्मू-कश्मीर की उपजाऊ और प्रदूषणमुक्त धरती में स्थापित यह कंपनी प्रीमियम बासमती चावल और ऑर्गेनिक उत्पादों की विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता बन चुकी है। कृषि जगत में अपनी गहरी पकड़ बनाने के साथ ही सर्वेश्वर सीधे किसानों से जुड़ता है, ग्रामीण समुदायों को सशक्त करता है और देश-विदेश के उपभोक्ताओं तक जैविक अनाज और चावल पहुंचाता है। हिमालय की शुद्धता और परंपरा को घर-घर तक पहुंचाना ही इसकी पहचान बन गई है।



