ओकिनावा (नाहा), 21 अगस्त (हि.स.)।
जापान के ओकिनावा तट पर अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस न्यू ऑरलियन्स में भीषण आग लग गई, जो करीब 12 घंटे तक जहाज को अपनी चपेट में लिए रही। हादसे में दो नाविक झुलस गए, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, आग बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे लगी और गुरुवार तड़के बुझाई जा सकी। दोनों झुलसे हुए नाविकों का इलाज जहाज पर ही किया गया।
राहत और बचाव अभियान
-
आग बुझाने में यूएसएस सैन डिएगो, जापान तटरक्षक बल, जापान समुद्री आत्मरक्षा बल और ओकिनावा स्थित अन्य अमेरिकी नौसेना कमांडों ने मदद की।
-
जापान तटरक्षक बल के बयान के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही। अब जांच की जा रही है कि आग पूरी तरह से बुझ चुकी है या नहीं।
खतरे का कारण
अमेरिकी नौसेना के पूर्व कैप्टन और विश्लेषक कार्ल शूस्टर ने कहा कि युद्धपोतों में आग लगने का जोखिम हमेशा रहता है क्योंकि इनमें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होते हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि जुलाई 2020 में यूएसएस बोनहोम रिचर्ड में भीषण आग लगी थी, जो चार दिन तक जलता रहा था और अंततः अरबों डॉलर के जहाज को कबाड़ में बदलना पड़ा था।