वाराणसी, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना समेत कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर रहा था।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एडीसीपी अपराध नीतू कादयान ने बताया कि जिले के सिगरा चौराहे के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा था।
-
पुलिस की साइबर सेल, साइबर थाना, लक्सा और सिगरा थाने की टीम ने छापेमारी कर 26 आरोपियों को मौके से दबोचा।
-
गिरफ्तार आरोपियों में भरतपुर (राजस्थान), कोरिया (छत्तीसगढ़), कैमूर (बिहार), गाजीपुर और चंदौली (यूपी) समेत कई राज्यों के युवक शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि:
-
वे देशभर के लोगों को कॉल कर “शेयर बाजार में मोटा मुनाफा” दिलाने का लालच देते थे।
-
शुरुआत में निवेशकों को उनके ही पैसों से आंशिक मुनाफा दिखाया जाता था।
-
कुछ समय बाद “नुकसान का बहाना” बनाकर पूरा पैसा हड़प लिया जाता था।
-
कई मामलों में डराने-धमकाने तक की कोशिश की गई।
कार्रवाई और जांच
-
फर्जी कॉल सेंटर को पुलिस ने सीज कर दिया है।
-
पुलिस टीम अब आरोपियों के नेटवर्क, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शंस की जांच कर रही है।
-
प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये की ठगी की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि तीन महीने पहले सीबीआई की दिल्ली टीम ने भी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का एक बड़ा नेटवर्क पकड़ा था।