एटा, 21 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले भारत को मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने तबाह किया और जो कुछ बचा रह गया, उसे कांग्रेस और सपा सरकारों ने खत्म करने की कोशिश की। योगी ने दावा किया कि आज डबल इंजन सरकार की साफ नीयत, स्पष्ट नीति और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की वजह से यूपी विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है।
सीएम योगी ने एटा में 750 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पहले एटा अपराध और माफियाओं का गढ़ था, लेकिन आज यह बेहतरीन कानून व्यवस्था और निवेश का केंद्र बन गया है।
-
प्लांट से 500 प्रत्यक्ष और 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार मिले।
-
ट्रांसपोर्ट और व्यापार से जुड़े हजारों लोगों को भी फायदा।
-
जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन जारी।
योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा सरकारों की नीतियां हमेशा परिवारवाद तक सीमित रहीं। व्यापारी असुरक्षित थे, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और गरीबों की जमीन पर कब्जा होता था। जबकि मोदी सरकार और यूपी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को हकीकत बनाया है।
सीएम ने कहा कि एटा अब सिर्फ सीमेंट-पावर प्लांट तक सीमित नहीं है, बल्कि जलेसर के घंटा और घुंघरू की वजह से भी राष्ट्रीय पहचान रखता है। उन्होंने पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा।
योगी ने बताया कि श्री सीमेंट न सिर्फ उद्योग में बल्कि राष्ट्रीय उत्तरदायित्व निभाने में भी आगे है।
-
एटा यूनिट ने अब तक 183 शहीद परिवारों को मुफ्त सीमेंट उपलब्ध कराया।
-
चित्रकूट में कंपनी ने 40 मेगावाट का ग्रीन एनर्जी प्लांट लगाया है।
इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक और श्री सीमेंट के चेयरमैन हरि मोहन बांगड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।