Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

आमने-सामने की टञ्चकर से बचे दो वाहन, बड़ी दुर्घटना टली

उदलाबाड़ी (निज संवाददाता)। एक बड़ी दुर्घटना टल गयी और इस दुर्घटना में दो ट्रक चालक बाल-बाल बच गए। मंगलवार शाम को यह घटना उदलाबाड़ी के पास 17 नंबर राष्टï्रीय राजमार्ग पर रानीचेरा चाय बागान मोड़ के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उदलाबाड़ी और मालबाजार की दिशा से आ रही दो विपरीत दिशाओं के ट्रक राष्टï्रीय राजमार्ग के एक मोड़ पर आमने-सामने की टक्कर से बाल-बाल बच गये।
हालांकि उसी समय मोहमद मकसूदुल नामक एक टोटो चालक चार यात्रियों को लेकर उदलाबाड़ी की ओर आ रहे थे। अचानक ब्रेक लगाने के दौरान एक ट्रक ने टोटो को हल्के से टक्कर मार दी, जिससे एक यात्री को मामूली चोटें आई है। उदलाबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायल यात्री को छोड़ दिया गया। घटना के बाद माल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Popular Coverage