Sunday, January 25, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

आरएसएस देश को खांचों में बांटना चाहती है : राहुल गांधी

किशनगंज, (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को सीमांचल के इलाके किशनगंज में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस देश को खांचों में बांटना चाहती है, धर्म, जाति, प्रदेश के नाम पर ये लोगों को बांटते है, जबकि दूसरी तरफ महागठबंधन है जो देश को जोड़ना चाहता है। हम धर्म, जाति को एक साथ लेकर आगे ले जाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संदेश है: नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए, जबकि उनका कहना है कि मोहब्बत की दुकान बंद करनी है और नफरत फैलाना है। यह फर्क है और इसी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि नफरत से इन्हें देश का धन मिलता है। लोगों का ध्यान बांटते हैं, जिससे सही चीजों पर ध्यान नहीं जाता।

उन्होंने कहा, “आज देश में कई सवाल हैं। देश के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? बिहार में विश्वविद्यालय, कॉलेज बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवाओं को अन्य प्रदेशों में जाकर नौकरी करनी पड़ रही है। बिहार के लोग मेहनत करते हैं। बिहार के लोग बाकी प्रदेशों में मजदूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप यही चाहते हैं, तो आप जानते हैं कि आपको वोट किसको देना है।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में और पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार खत्म करने का काम किया है। हम चाहते हैं कि मोबाइल, शर्ट में ‘मेड इन चाइना’ नहीं, ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यहां कई फल उगाए जाते हैं, लेकिन सवाल है कि नीतीश कुमार ने कितनी फूड प्रोसेसिंग की यूनिट लगाई? उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए बिहार में जमीन की कोई कमी नहीं है। मखाना का फायदा बिहार के किसानों को नहीं मिलता, जबकि अमेरिका में यह काफी महंगा मिलता है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी होती थी जहां दुनिया के छात्र पढ़ने आते थे। हम लोग चाहते हैं कि बिहार में एक बार फिर बड़ा विश्वविद्यालय बने। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो यहां विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल खोले जाएंगे। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती, ये वोट चोरी कर चुनाव जीतते हैं। ये लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। हम भारत की आवाज की रक्षा कर रहे हैं।

Popular Coverage