बागडोगरा (निज संवाददाता)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के दलाल गिरोह के अन्यतम सरगनाओं में से एक राज राय को मेडिकल चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक्स-रे कराने के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे लिए गए थे। कल दोपहर मेडिकल चौकी में सुकना निवासी रोहन दिवाली ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत थी कि आरोपी ने उनसे जल्दी एक्स-रे करवाने का वादा किया और इसके लिए 500 रुपये की मांग की। लेकिन पैसे लेने के बाद भी एक्स-रे नहीं कराया गया, जिससे उन्हें समझ में आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
इसके बाद मेडिकल चौकी में शिकायत दर्ज होने पर मेडिकल थाना पुलिस ने शनिवार शाम को सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा वार्ड नंबर 42 निवासी 27 वर्षीय राज राय को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। मेडिकल चौकी की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।