शहीद नीमा थिंग के परिवार को मिलेगा आशियाना
शहीद परिवारों को किया गया सक्वमानित
कर्सियांग (निज संवाददाता)। दार्जिलिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरज जिक्वबा ने शहीद दिवस के अवसर पर गहरा सक्वमान व्यक्त करते हुए पंखाबाड़ी गिद्देपहाड़ समष्टि अंतर्गत लंगव्यू शहीद वेदी पर पुष्पांजलि और खदा अर्पित कर 1986 के गोरखालैंड आंदोलन में शहीद हुए वीरों को नमन किया। इस श्रद्धांजलि सभा में गोरामुमो कर्सियांग शाखा के अध्यक्ष श्री निमा लामा, महासचिव श्री युद्ध छेत्री, समष्टि अध्यक्ष सुबोध पाख्रीन, पार्टी कार्यकर्ता, एवं सहायक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक जिक्वबा ने इस अवसर पर शहीद निमा थिंग के परिवार को एक घर बनवाकर देने की घोषणा की। साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती देविका थिंग को आजीवन वृद्ध भत्ता देने की योजना की शुरुआत भी इसी दिन से की गई। उन्होंने घर निर्माण के लिए पहली किस्त स्वरूप 1 लाख रुपये का चेक भी परिवार को सौंपा।
अपने संबोधन में विधायक विधायक नीरज जिक्वबा ने कहा कि हमने अब तक न्याय नहीं पाया है। अब समय आ गया है कि गोरखा समाज को उसका हक और सक्वमान दिलाया जाए। जब गोरखा जागता है, तो व्यवस्था में हलचल मचती है। हम राष्ट्रभक्त हैं, पहले जय हिंद और फिर जय गोरखा का नारा लगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्वजों और नेताओं ने सिखाया कि पार्टी से बड़ा जाति है और जाति से बड़ा माटी है। यह माटी केवल गोरखालैंड की नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की है। अब देश को भी गोरखा समाज को उसका यथोचित सक्वमान देना होगा। विधायक ने स्पष्ट किया कि शहीद पानी, सड़क या पुल के लिए नहीं, बल्कि माटी और अस्मिता की रक्षा हेतु बलिदान हुए थे। अब समय है कि हम उनके अधूरे सपनों को साकार करें, जिससे उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके।
श्री जिक्वबा ने पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा शहीद निमा थिंग के परिवार की उपेक्षा की आलोचना की और वर्तमान सत्ताधारी वर्ग से अपील की कि वे नई सोच के साथ आगे बढ़ें और शहीद परिवारों को न्याय दें। अब दिल्ली से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, लेकिन अभी सब कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि गोरखाओं के भाग्य निर्धारण में पहले भी कई स्वार्थी तत्व बाधा बने हैं।
दूसरी ओर, भूतपूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों के सक्वमान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। दूसरे चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत कर्सियांग के नया बाजार स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में शहीद परिवारों को सक्वमानित करते हुए आयोजक समिति की ओर से स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप 108 दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया। इस कार्यक्रम में भी अमर लामा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पेमेन्द्र गुरूंग ने की। समारोह में कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरुंग, उपाध्यक्ष सुवास प्रधान, पंचायत समिति सभापति अनु प्रधान, सभासद श्याम शेर्पा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं शहीद परिवारों के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।