सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी में चलती हुई मालवाही गाड़ी से सामान चोरी हो गई। घटना के लिखित शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने ‘‘सुपरमैन’’ दो चोर को गिरतार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरतार किया है। गिरतार सुपरमैन चोर का नाम एमडी नूर जमाल (24) उर्फ गुड्डू और उसका साथी बाप्पा मन्ना (25) उर्फ सिंटू है। यह दोनों 4 और 7 नंबर वार्ड के निवासी हैं। वही चोरी का सामान खरीदने वाला हराधन घोष (45) है और वह 4 नंबर वार्ड का ही निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत 7 तारीख को नया बाजार से एक तीन पहिया मालवाही गाड़ी में तंबाकू, सिगरेट, गुटखा सहित अन्य सामान लोड करके नेताजी कॉलोनी चंपासारी लाया जा रहा था। इस दौरान नया बाजार से सामान लेकर निकलते समय गाड़ी का दो स्कूटी सवार युवकों ने पीछा शुरू किया। इस दौरान मालवाही गाड़ी जैसे ही प्रधान नगर निवेदिता रोड पहुंची, वहां पर स्पीड ब्रेकर के कारण स्लो होते ही पिछा कर रहे स्कूटी सवार में एक युवक नीचे उतर दौड़ते हुए गाड़ी से सामान से भड़ा एक बैग लेकर फरार हो गया, लेकिन गाड़ी चालक को कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद सामान कम मिलने पर खोजबीन करने पर चलती हुई गाड़ी से चोरी की बात सामने आयी। बीते कल सामान के मालिक कैलाश ने प्रधान नगर थाना में सामान चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए पुलिस को घटना की एक सीसीटीवी फुटेज मिली जिससे पुलिस चलती हुई गाड़ी से चोरी करने वाले सुपरमैन चोर की शिनात कर शुक्रवार रात ही नूर जमाल और बाप्पा मन्ना को गिरतार कर लिया।
पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके बाद दोनों चोरी के सामान को जिसे बिक्री की थी, उसका नाम बता दिया। दोनों आरोपी के बयान के आधार पर प्रधान नगर थाना की पुलिस 4 नंबर वार्ड से कल रात ही हराधन घोष को गिरतार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दोनों ने चलती हुई गाड़ी से करीब 35 हजार रुपये का सामान चोरी की थी। पुलिस ने आज चोर और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में मामला दर्ज कर तीनों आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।