Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

जब तक जिंदा हूं, किसी का मताधिकार छीनेने नहीं देंगे : ममता बनर्जी

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह राज्य में किसी भी व्यक्ति का मतदान का अधिकार छीनने नहीं देंगी। कोलकाता के मेयो रोड पर गुरुवार को आयोजित तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की स्थापना दिवस रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और छात्रों से अपील करते हुए कहा,  आप खुद जांचें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। सुनिश्चित करें कि आपके पास आधार कार्ड हो। जब तक मैं जिंदा हूं, किसी का मताधिकार छीना नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 500 से अधिक टीमें तैनात की हैं, जो घर-घर जाकर मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए सर्वे कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर कोई आपके दरवाजे पर जानकारी लेने आए तो उसे जानकारी न दें। वे आपकी डिटेल्स लेकर आपका नाम हटा सकते हैं। अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में नाम की पुष्टि करें।

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसकी अधिकार-सीमा केवल चुनावी अवधि तक होती है, पूरे साल नहीं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर बंगाली भाषा और स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों की ऐतिहासिक भूमिका को भुलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, अगर बंगाली भाषा न होती तो जन गण मन राष्ट्रीय गान कैसे बनता?  वंदे मातरम किस भाषा में लिखा गया है? भाजपा इतिहास मिटाकर भाषाई आतंक थोपना चाहती है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों को बांग्लादेशी कहकर प्रताड़ित करती है, जबकि वे गरीब ही उनकी ताकत हैं। उन्होंने कहा, मैं जाति नहीं मानती, मैं इंसानियत को मानती हूं। केंद्रीय एजेंसियों को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि पहले कभी कोई एजेंसी किसी राजनीतिक दल के इशारे पर काम नहीं करती थी, लेकिन अब चुनाव आते ही एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। उन्होंने वाम मोर्चे पर भी भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाया।

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर किसी एक भी व्यक्ति को मतदान का अधिकार नहीं मिला तो 10 लाख बंगाली दिल्ली कूच करेंगे और राजपथ का घेराव करेंगे। अभिषेक बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर विश्वास जताया कि भाजपा 50 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा, हमारे खिलाफ सब हैं – भाजपा, ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग, यहां तक कि प्रेस और न्यायपालिका तक। लेकिन हमारे साथ 10 करोड़ बंगाली हैं। पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, उससे अधिक इस बार जीतेंगे।

Popular Coverage