Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

दुर्गा पूजा के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था, 15 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। एडीजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि सुरक्षा योजना महालया से लागू होगी, जिसमें कोलकाता सहित शहरी क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में 10 से 15 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मुख्यालय सहित सभी बलों को तैयार रखा गया है। भीड़ प्रबंधन और अन्य सहयोग के लिए होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय स्वयंसेवकों को भी लगाया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। शमीम ने कहा, “महालया से लेकर लक्ष्मी पूजा तक का समय लंबा होता है। हमने पूरी तैयारी कर ली है। कोलकाता ही नहीं, उपनगरीय क्षेत्रों, खासकर नदिया के रानाघाट जैसे स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।” इस बार रानाघाट का आभिजान संघ राज्य की सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं में से एक का अनावरण करेगा, जिसके लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि अग्रिम तैयारी से भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी।

इसके साथ ही, दुर्गा पूजा के बाद होने वाले कार्निवाल को लेकर भी सुरक्षा योजना बनाई गई है। शमीम ने कहा, “कार्निवाल केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि हर जिला मुख्यालय में होता है। इसलिए उन दिनों भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दुर्गा पूजा 27 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगी।

Popular Coverage